06 September 2021 Current Affairs – 06 सितम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans. रोनाल्डो
2. भारत में कौनसी इंडस्ट्री द्वारा इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट (ICs) 2020-21 की मेजबानी की जाएगी ?
Ans. PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
3. 5 सितंबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. शिक्षक दिवस
4. भारत और किस देश ने “एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल” (ALUAV) के लिए एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. अमेरिका
5. भारत की नौसेनाओं और किस देश के बीच हुए द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ का 28वां संस्करण संपन्न हुआ है ?
Ans. सिंगापुर
6. भारत की किस कंपनी ने प्रतिष्ठित “एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (AT0) 2021 बेस्ट अवार्ड” जीता है ?
Ans. पावरग्रिड
7. भारत के किस राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है ?
Ans. मेघालय
8. प्रतिष्ठित डन एंड ब्रेडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से किस इलेक्ट्रिक सर्विस कंपनी को सम्मानित किया गया है ?
Ans. एसजेवीएन
9. आयुष राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने किस मंत्रालय में “आयुष आपके द्वार” अभियान की शुरूआत की है ?
Ans. आयुष मंत्रालय
10. किस अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स रोवर ने पृथ्वी पर वापसी के लिए पहला चट्टान का नमूना एकत्र किया है ?
Ans. ब्लू ओरिजिन