06 October 2020 Current Affairs – 06 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

06 October 2020 Current Affairs – 06 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 05 अक्टूबर
Q.2. थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवने किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
Ans. म्यांमार
Q.3.  स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans. गुजरात
Q.4.  किसने अपना खुद का मिनी एप स्टोर लांच किया है ?
Ans. Pаytm
Q.5. Diseovering the Heritage of Assam नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
Ans. जितेन्द्र सिंह
Q.6. ‘RAISE 2020 समिट’ का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.7. किस राज्य सरकार ने सब्सिडी वाला खाद्य अनाज प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
Q.8. बिहार चुनाव के लिए किसे विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. मधु महाजन और बीआर बालाकृष्णन
Q.9. किस IIT ने टेलीमेडिसन सॉफ्टवेर लांच किया है ?
Ans. IIT खड़गपुर
Q.10. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी कोन बने है ? 
Answer. Rohit Sharma 

Leave a Comment