06 March 2021 Current Affairs – 06 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. यूगांडा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ?
Ans. वरुण कपूर And मालविका बंसोड़
Q.2. किस राज्य में ‘एयरकार्गो सेवा’ शुरू की गयी है ?
Ans. नागालैंड
Q.3. 100 मिलियन इन्सटाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans. विराट कोहली
Q.4. ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.5. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के MD&CEO का कार्यभार किसने संभाला है ?
Ans. माटम बेकट राव
Q.6. हाल ही में ‘विश्व वन्यजी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 03 मार्च
Q.7. किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.8. AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. मैरी कॉम
Q.9. आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ?
Ans. 10
Q.10. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?
Ans. दिल्ली