06 July 2021 Current Affairs – 06 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. किस भारतीय फिल्मों ने “फ्रेमलाइन फेस्टवाल 2021” बेस्ड शॉर्ट फ़िल्म अवार्ड को जीता है ?
Ans. शीर कोरमा
2. किस मंत्रालय ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच समझौते को मंजूरी दी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल
3. अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी है ?
Ans. झारखंड
4. किसने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए “बोल्ड” नाम की परियोजना शुरू की है ?
Ans. खादी और ग्रामोद्योग आयोग
5. श्री मतसुख मंडाविया ने किस शहर में ZYCOV-D वैक्सीन निर्माण संयंत्र का दौरा किया है ?
Ans. अहमदाबाद
6. भारत सरकार की निःशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा “ई – संजीवनी” ने कितने लाख परामर्श पूरे कर लिए है ?
Ans. 70 लाख
7. किसे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. सतीश अग्निहोत्री
8. किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई रखने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेजा है ?
Ans. झांसी रेलवे स्टेशन
9. केंद्र सरकार ने कितने टेक्नोलॉजी इनोवेशन प्लेटफॉर्म लांच किए है ?
Ans. 6 प्लेटफॉर्म
10. नासा के NEOWISE टेलीस्कोप को कितने साल का मिशन विस्तार मिला है ?
Ans. 2 साल