06 January 2021 Current Affairs – 06 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

06 January 2021 Current Affairs – 06 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1 कर्नल नरेंद्र ‘बुल’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Ans. पर्वतारोही


Q.2.  जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Ans. जेफ़ बेजोस


Q.3.  तूफ़ान बेला के कारण किस देश ने अपनी 50% से अधिक की बिजली उत्पन्न की है ?

Ans. ब्रिटेन


Q.4.  टेस्ला ने अपनी सबसे बड़ी सुपरचार्जर सुविधा कहाँ शुरू की है ?

Ans. चीन 


Q.5  चौथा ‘वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

Ans. केरल


Q.6  ‘जॉन फुल्टन रीड’ का निधन हुआ है वे किस खेल से सम्बंधित थे ?

Ans. क्रिकेट


Q.7  किस देश ने ‘मृत्युदंड की सजा’ को समाप्त किया है ?

Ans. कजाकिस्तान


Q.8. किसे क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाईटहुड से सम्मानित किया है ?

Ans. लुईस हैमिल्टन


Q.9. एक करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली दोपहिया वाहन कंपनी कौन बनीं है ?

Ans. बजाज


Q.10. भारत ने किस राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता बढाने के लिए ADB के साथ 231 मिलियन डॉलर का ॠण समझौता किया है ?

Ans. असम

Leave a Comment