06 December 2020 Current Affairs – 06 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 03 दिसंबर
Q.2. ICC T-20 रैंकिंग में कौन शीर्ष पर पहुच गया है ?
Ans. इंग्लैंड
Q.3. जारी ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020′ में कौन शीर्ष पर रहा है?
Ans. अफगानिस्तान
Q.4. ‘हेल्थकेयर फ्यूचर समिट’ का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. दुबई
Q.5. अप्रैल से सितंबर में भारत के लिए FDI का सबसे बड़ा स्रोत कौन रहा है ?
Ans. सिंगापुर
Q.6. किस देश ने ‘जलवायु आपातकाल’ की घोषणा की है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Q.7. भारत ने किस राज्य के लिए ADB के साथ 50M डॉलर ऋण का समझौता किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.8. सबसे तेज 12000 ODI Run बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं ?
Ans. विराट कोहली
Q.9. बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया इनिशिएटिव का अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. ए आर रहमान
Q.10. किस देश ने 2030 तक पेट्रोल कारों को बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. जापान