06 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 06 February 2023 In Hindi

06 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 06 February 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में किसने ‘पे एज यू ड्राइव’ पॉलिसी लांच की है ?

Ans. न्यू इंडिया एश्योरेंस

Q.2. हाल ही में 10000 नए MSMEs पंजीकृत करने वाला पहला जिला कौनसा बना है ?

Ans. एर्नाकुलम

Q.3. हाल ही में किसे खुफिया मामलों को देखने वाली US हाउस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans. अमी बेरा

Q.4. हाल ही में अडानी इंटरप्राइजेज शेयरों को किस देश के सूचकांक से हटाया गया है ?

Ans. अमेरिका

Q.5. हाल ही में किसने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में वाटर स्पोर्ट्स में चार स्वर्ण पदक जीते हैं ?

Ans. मध्य प्रदेश

Q.6. हाल ही में किस कंपनी ने AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है ?

Ans. गूगल

Q.7. हाल ही में 2027 के फुटबॉल एशिया कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?

Ans. सऊदी अरब

Q.8. हाल ही में किसने ‘इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2023’ जीती है ?

Ans. साई संजय

Q. 9. हाल ही में कासीनाधुनी विश्वनाथ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
फिल्म निर्माता

Q.10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की है ?

Ans. सिक्किम

Q.11. हाल ही में किसने जसीडीह में ‘इफको नैनो यूरिया तरल उर्वरक संयंत्र’ की आधारशिला रखी है ?

Ans. अमित शाह

Q. 12. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2023 कब मनाया गया है ?

Ans. 04 फरवरी

Q.13. हाल ही में ‘रक्षक: एक शाम गुजरात पुलिस के नाम’ कार्यक्रम की मेजबानी कौन करेगा ?

Ans. अहमदाबाद

Q.14. हाल ही में ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री किस राज्य में बनाई जायेगी ?

Ans. उत्तराखंड

Q. 15. हाल ही में किस देश ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है ?

Ans. ऑस्ट्रेलिया

Leave a Comment