06 नवम्बर 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 06 November 2023 In Hindi

06 नवम्बर 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 06 November 2023 In Hindi

प्रश्न 01. पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंडमुक्ति समाप्त करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर – 2 नवम्बर ।

प्रश्न 02. किस राज्य ने डॉ. पुनीत राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की है ।

उत्तर – कर्नाटक ।

प्रश्न 03. हल ही मे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लीला ओमचेरी का निधन हो गया है। वीएचएच किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं?

उत्तर – संगीत और लेखन ।

प्रश्न 04. प्रोजेक्ट कुशा DRDO द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत किस प्रकार के हथियार का विकास किया जा रहा है?

उत्तर – सतह से हवा में मर करने वाली मिसाइल।

प्रश्न 05. भारत के इलेक्ट्रोनिक बैंक गारंटी प्लेटफॉर्म देने वाले पहले विदेशी बैंक का नाम क्या है ?

उत्तर – HDBC बैंक

Leave a Comment