05 November 2021 Current Affairs – 05 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. किस देश ने विदेशी मुद्राओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
Ans. अफगानिस्तान
2. जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 834 रेटिंग के साथ कौनसा खिलाड़ी पहले स्थान पर रहा है ?
An. बाबर आजम
3. किस देश ने 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए फाइजर टीके को मंजूरी दे दी है ?
Ans. अमेरिका
4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसके लिए “आयुष्मान CAPF हेल्थ।कार्ड” लांच किया है ?
Ans.vकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों
5. नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जिन्होंने पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में मरुसुदर नदी के डायवर्सन का उद्धाटन किया है ?
Ans. आर.के. सिंह
6. खाद्य और कृषि संगठन द्वारा आयोजित वर्चुअली अंतर्राष्ट्रीय बीज सम्मेलन में किस राज्य को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ?
Ans. तेलंगाना
7. किसने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिचालन जरूरतों के लिए 7,965 करोड़ रुपये के अधिग्रहण प्रस्तावों को मजूरी दी है ?
Ans. रक्षा अधिग्रहण परिषद
8. किस सोशल मीडिया कंपनी ने चेहरा पहचानने की प्रणाली “फेस रिकग्निशन सिस्टम” को बंद करने का फैसला किया है ?
Ans. फेसबुक
9. मणिपुर सरकार ने किस जिले में ‘गो टू विलेज 2.0’ लॉन्च किया ?
Ans. थौबल
10. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वस्तुतः कितने नए ट्राइब्स इंडिया आउटलेट लॉन्च किए ?
Ans. 4