05 December 2020 Current Affairs – 05 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 04 दिसंबर
Q.2. संपर्क रहित कार्ड भुगतान की सीमा को 2000 से बढाकर कितने रुपये किया है ?
Ans. 5000
Q.3. PETA ने 2020 के पर्सन ऑफ़ द इयर के रूप में किसे नामित किया है ?
Ans. जॉन अब्राहम
Q.4. किसको वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 के विजेता के रूप में नामित किया है ?
Ans. रंजीत सिंह दिसाले
Q.5. ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का अम्बेसडर किसे बनाया गया है ?
Ans. कुलदीप हांडू
Q.6. कोटक की सबसे अमीर महिलाओं की रैंकिंग 2020 में किसने टॉप किया है ?
Ans. रोशनी नाडर
Q.7. भारत ने किस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. अमेरिका
Q.8. किस राज्य के ‘नोंगपोक सेकमई पुलिस स्टेशन’ को सबसे अच्छे पुलिस स्टेशन का दर्जा मिला है ?
Ans. मणिपुर
Q.9. ट्रांस्पेरेसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में उच्चतम रिश्वत की दर कितनी है ?
Ans. 39%
Q.10. किस विधानसभा ने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया ?
Ans. आंध्र प्रदेश