05 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 05 March 2023 In Hindi
Q.1. हाल ही में ‘सिटी बैंक’ का रिटेल बिजनेस किस बैंक में शामिल हुआ है ?
Ans. एक्सिस बैंक
Q.2. हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौनसी एयरलाइन उभरी है ?
Ans. एमिरेट्स एयरलाइन
Q.3. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.4. IMF के अनुसार किस देश में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है ?
Ans. भारत
Q. 5. हाल ही में किस देश ने BIMSTEC ऊर्जा केंद्र के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
Ans. भारत
Q.6. हाल ही में कौनसा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा ?
Ans. उत्तराखंड
Q.7. हाल ही में कहाँ दो सिवासीय बाजरा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
Ans. भोजपुर
Q.8. हाल ही में पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. असम
Q. 9. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस देश में शिन्यू मैत्री अभ्यास में भाग लिया है ?
Ans. जापान
Q.10. हाल ही में किसने भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेंसर चालू किया है ?
Ans. NTPC
Q.11. हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने किस देश के साथ साझेदारी की है ?
Ans. डेनमार्क
Q.12. हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढाने के लिए ISA के साथ समझौता किया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.13. हाल ही में एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस कहाँ शुरू हुयी है ?
Ans. श्री नगर
Q.14. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे मजबूत टेलिकॉम ब्रैंड कौनसा बना है ?
Ans. रिलायंस जियो
Q.15. हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई दिल्ली