05 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 05 March 2023 In Hindi

05 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 05 March 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में ‘सिटी बैंक’ का रिटेल बिजनेस किस बैंक में शामिल हुआ है ?
Ans. एक्सिस बैंक

Q.2. हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौनसी एयरलाइन उभरी है ?
Ans. एमिरेट्स एयरलाइन

Q.3. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का चौथा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ? 
Ans. नई दिल्ली

Q.4. IMF के अनुसार किस देश में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है ?
Ans. भारत

Q. 5. हाल ही में किस देश ने BIMSTEC ऊर्जा केंद्र के शासी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
Ans. भारत

Q.6. हाल ही में कौनसा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा ?
Ans. उत्तराखंड

Q.7. हाल ही में कहाँ दो सिवासीय बाजरा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
Ans. भोजपुर

Q.8. हाल ही में पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. असम

Q. 9. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस देश में शिन्यू मैत्री अभ्यास में भाग लिया है ?
Ans. जापान

Q.10. हाल ही में किसने भारत का पहला एयरकूल्ड कंडेंसर चालू किया है ?
Ans. NTPC

Q.11. हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने किस देश के साथ साझेदारी की है ?
Ans. डेनमार्क

Q.12. हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढाने के लिए ISA के साथ समझौता किया है ?
Ans. बांग्लादेश

Q.13. हाल ही में एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस कहाँ शुरू हुयी है ?
Ans. श्री नगर

Q.14. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे मजबूत टेलिकॉम ब्रैंड कौनसा बना है ?
Ans. रिलायंस जियो

Q.15. हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई दिल्ली

Leave a Comment