04 October 2020 Current Affairs – 04 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. विश्व संचम दिवस कव मनाचा गया है?
Ans. 3 अक्टूबर
Q.2. किस राज्य सरकार ने “पथश्री अभियान” का शुभारम्भ किया है ?
Ans. पंश्चिम बंगाल
Q.3. भारतीय तट रक्षक पोत कनकलता बरुआ को कहाँ कमीशन किया गया है ?
Ans. कोलकाता
Q.4. जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. अर्जुन मुंडा
Q.5. रेडियो प्रिजन का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. अहमदाबाद
Q.6. किस राज्य के औनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रेकिंग पोर्टल ‘कृतज्ञता’ लांच किया है ?
Ans. असम
Q.7. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. कटनी वाल्श
Q.8. नए श्रम सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अपूर्वा चंद्रा
Q.9. दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का उद्धाटन किसने किया है ?
Ans. किरन रिजजू
Q.10. टॉयलेट ऑन व्हील्स का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. हैदराबाद