04 November 2021 Current Affairs – 04 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

04 November 2021 Current Affairs – 04 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस वर्ष तक भारत के शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का संकल्प लिया ?
Ans. 2070
2. भारतीय सेना के एविएशन कोर ने 1 नवंबर 2021 को अपने स्थापना दिवस की कौनसी वर्षगांठ मनाई ?
Ans. 36वां
3. किस मिशन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है ?
Ams. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
4. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने किस सम्मेलन में “International Methane Emissions Observatory” को लॉन्च किया है ?
Ans. जी20 शिखर सम्मेलन
5. किस मंत्रालय ने दक्षिण मुंबई के हज हाउस में हज 2022 की घोषणा की है ?
Ans. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
6. किस शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेवा को “प्रोजेक्ट 15बी क्लास डिस्ट्रॉयर विशाखापत्तनम” का पहला जहाज डिलीवर किया है ?
Ans. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
7. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किस पोलिटिकल पार्टी को छोड़ने की घोषणा की है ?
Ans. कांग्रेस
8. भारत सरकार और विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य में सुधार के लिए 40 मिलियन डॉलर के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
And.  मेघालय
9. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कितनी भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद के लिए “संगम ऐप” लांच किया है ?
Ans. 22 भाषाओं
10. किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन करों और पंजीकरण शुल्क में पूर्ण छूट प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. ओडिशा सरकार

Leave a Comment