04 January 2021 Current Affairs – 04 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर कौन ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Q.2. किस देश ने अपने ‘राष्ट्रगान’ में एक शब्द को बदल दिया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q.3. राघवेन्द्र सिंह चौहान को किस राज्य के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.4. नई दिल्ली में वर्चुअल अग्री हैकेथान 2020 का उद्धाटन.किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर
Q.5. पॉडकास्ट नेटवर्क WONDERY’ का अधिग्रहण किसने किया है ?
Ans. Amazon
Q.6. भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
Ans. लियोन मेंडोका (गोआ)
Q.7. थौबल मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट (थौबल डैम) का उदघाटन किस शहर में हुआ है ?
Ans. इम्फाल
Q.8. किसने ‘डिजिटल भुगतान सूचकांक’ शुरू किया है ?
Ans. RBI
Q.9. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?
Ans. झोंग शानशान
Q.10. किसने 01 जनवरी 2021 को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. DRDO