03 October 2020 Current Affairs – 03 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

03 October 2020 Current Affairs –  03 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 02 अक्टबर

Q.3. विजई वर्धन किस राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं ?

Ans. हरियाणा

Q.4. किस राज्य सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंभ’ कार्यक्रम की घोषणा की है ?

Ans. गोवा

Q.4. स्विट्ज़रलैंड के किस टेनिस खिलाड़ी ने अपने कैरियर का 150वां ग्रैंडस्लैम जीता है ?

Ans. स्टेन वावरिका

Q.5. किस दुपहिया वाहन कंपनी ने BS थनोआ को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है ?

Ans. Hero कंपनी 

Q.6. सुरिंदर सिंह अन्ना को किस बैंक का CFO नियुक्त किया गया है ?

Ans. SBI Bank

Q.7. महिन्द्रा ग्रुप ने अपना ‘वाईस प्रेसिडेंट’ किसे नियुक्त किया है ?

Ans. मोहित कपूर

Q.8. किसने छोटे व्यवसायों को डिजिटल होने में मदद करने की घोषणा की है ?

Ans. गुगल

Q.9. VAIBHAV शिखर सम्मेलन का उद्धाटन किसने किया है ?

Ans. नरेंद्र मोदी

Q.10. एक करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

Ans. उत्तर प्रदेश

Leave a Comment