03 June 2021 Current Affairs – 03 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. कौनसी कंपनी ” एक राष्ट्र एक मानक योजना” से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है ?
Ans. RDSO
Q.2. किसे “केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड” (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
Ans. जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
Q.3. किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम “इंडिमिमस जयंती” रखा गया है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.4. एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?
Ans. 7.3 प्रतिशत
Q.5. किस वाइस एडमिरल ने नीसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. रवनीत सिंह