03 December 2020 Current Affairs – 03 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 02 दिसंबर
Q.2. किस राज्य को लगातार छठे वर्ष देश में अंगदान में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु
Q.3. ‘बाल सुलभ पुलिस स्टेशन’ का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. पुणे
Q.4. ‘एकमुश्त बिजली बिल निपटान योजना’ का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
Ans. गोवा
Q.5. ‘देव दीपावली महोत्सव’ किस शहर में आयोजित किया गया है ?
Ans. वाराणसी
Q.6. US एयर क्वालिटी इंडेक्स में दुनियां का सबसे प्रदूषित शहर कौन बना है ?
Ans. लाहौर
Q.7. माउंट इली लेवोटोलोक ज्वालामुखी फटा है यह किस देश में है ?
Ans. इंडोनेशिया
Q.8. किस राज्य सरकार ने द्वारे सरकार अभियान शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.9. किसे ‘Bata’ का नया वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
Ans. संदीप कटारिया
Q.10. संगीता श्रीवास्तव किस विश्वविद्यालय की पहली महिला VC नियुक्त की गयीं हैं ?
Ans. इलाहबाद विश्वविद्यालय