02 April 2021 Current Affairs – 02 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

02 April 2021 Current Affairs – 02 अप्रैल 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस शहर को पुलिस आयुक्तालय में बदलने की है ?
Ans. कानपुर , वाराणसी
Q.2. भारत कोरियाई मैत्री पार्क’ का उद्धाटन कहाँ किया गया है ? 
Ans. दिल्ली
Q.3. किस देश ने शाहीन-1A मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?  
Ans. पाकिस्तान
Q.4. महिंद्रा एंड महिन्द्रा का प्रबंध निदेशक और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ? 
Ans. अनीश शाह
Q.5. टीबी मुक्त भारत के प्रयास के तहत आदिवासी टीबी पहल की शुरुआत किसने की है ? 
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.6.  भारत के पैराएथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशाने बाजी विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ? 
Ans. स्वर्ण पदक
Q.7. किस देश के ली जी जिया ने आल इंग्लैंड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीती है ? 
Ans. मलेशिया
Q.8. हाल ही में ग्राम उजाला योजना’ की शुरुआत किसने की है ? 
Ans. आर के सिंह
Q.9. हाल ही में ‘कैच द रेन अभियान’ किसने शुरू किया है ? 
Ans. नरेंद्र मोदी
Q.10. हाल ही में किस IIM की निदेशक अंज सेठ ने इस्तीफा दिया है ? 
Ans.  कलकत्ता

Leave a Comment