01 October 2020 Current Affairs – 01अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया गया है ?
Answer. 30 सितम्बर
Q.2. भारत ने किस देश के साथ एक उच्च स्तरीय समिति गठ़ित करने की सहमति व्यक्त की है ?
Answer. बांग्लादेशा
Q.3. किसने शुष्क इलाकों पर ग्रीन कारपेट बनाने के लिए ‘जल कला योजना’ शुरू की है?
Answer. आंध्रप्रदेश
Q.4. किस राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों में कोरोना उपचार की दरों को प्रदर्शित करना अनिवार्य किया है ?
Answer. मध्य प्रदेश
Q.5. 2020-21 में लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
Answer. उषा मंगेशकर
Q.6. NABARD ने किस राज्य में स्वच्छता साक्षरता अभियान चलाया हैं ?
Answer. कर्नाटक
Q.7. FTII गवर्निंग काउंसलिंग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer. शेखर कपूर
Q.8. किस बैंक ने वेयरहाउस कॉमेडिटी फाइनेंस एप लांच की है ?
Answer. HDFC बैंक
Q.9. डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 किसने लांच किया है ?
Answer. राजनाथ सिंह
Q.10. किस राज्य सरकार ने जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ समझौता किया है ?
Answer. गुजरात