01 May 2021 Current Affairs – 01 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में किस भारतीय कम्पनी ने जगह बनाई ?
Ans. टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स
Q.2. 29 अप्रैल 2021 को कौनसा दिवस मनाया गया ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
Q.3. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए नए कानून अधिसूचना में कौन दिल्ली के कार्यकारी में प्रथम सलाहकार होगा ?
Ans. उपराज्यपाल
Q.4. टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कौनसी कंपनी है ?
Ans. बायजू (Byju’s)
Q.5. राम मंदिर निर्माण के लिए टाटा संस ने कितने रुपयों की धनराशी आरटीजीएस के माध्यम से भेजी ?
Ans. 5 करोड़
Q.6. सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय में किसे को वित्त सचिव नामित किया है ?
Ans. व्यय सचिव टी वी सोमनाथन
Q.7. अंग्रेजी- ओड़िआ के किस महान लेखक का हाल ही में 87 आयु में निधन हुआ ?
Ans. मनोज दास
Q.8. वेलस्पन समूह ने अपनी महिला कर्मचारियों को समान अवसर देने के लिए किस पहल की घोषणा की ?
Ans. वुमेन ऑफ वेल्सपन
Q.9. किस मंत्री ने देश के पहले थी डी प्रिंटेड मकान का उद्धाटन किया ?
Ans. वित्त मंत्री
Q.10. देश के पहले सौर मिशन में भारत का कौनसा राज्य इसरो की मदद करेगा ?
Ans. उत्तराखंड