01 January 2022 Current Affairs – 01 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. उत्तर प्रदेश ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन” रखने की घोषणा की है ?
Ans. झांसी रेलवे स्टेशन
2. केंद्र सरकार ने किस राज्य को AFSPA अधिनियम के तहत 6 और महीनों के लिए “अशांत क्षेत्र” घोषित किया है ?
Ans. नागालैंड
3. सरकार के द्वारा जारी ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में किस संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. आईआईटी मद्रास
4. किस राज्य ने 100% आबादी को कोविड की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है ?
Ans. तेलंगाना
5. “ही-मैन” कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति जिनका निधन हो गया है ?
Ans. मार्क टेलर
6. IAS प्रवीण कुमार को किस संस्थान के महानिदेशक और सीईओ के रूप में नामित किया है ?
Ans. भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान
7. किसके जनक के नाम से मशहूर “ईओ विल्सन” का निधन हुआ है ?
Ans. जैव विविधता
8. ब्रिक्स नव विकास बैंक ने किस देश को नए सदस्य के रूप में शामिल किया है ?
Ans. मिस्त्र
9. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को पद से निलंबित कर दिया है ?
Ans. सोमालिया
10. निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. अनुपम रे