01 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 01 March 2023 In Hindi

01 मार्च 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 01 March 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में किसने 2023 का मार्कोनी पुरस्कार जीता है ?
Ans. हरि बालकृष्णन

Q.2. हाल ही में किसने ‘सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप’ जीती है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.3. हाल ही में किस देश के क्राउन प्रिंस एंड्रे हेनरिक क्रिश्चियन चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?
Ans. डेनमार्क

Q.4. हाल ही में बायोएशिया समिट 2023 का 20वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. हैदराबाद

Q.5. हाल ही में पाकिस्तान ने वाहनों की आवाजाही के लिए किस देश से लगी तोरखम सीमा खोली है ?
Ans. अफगानिस्तान

Q.6. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहाँ 19वें वार्षिक सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
Ans. सिक्किम

Q.7. हाल ही में किस देश के डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास में भारतीय वायुसेना भाग लेगी ?
Ans. UAE

Q.8. हाल ही में FICCI ने किसे अपना महासचिव नियुक्त किया है ?
Ans. शैलेश पाठक

Q. 9. हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने कहाँ पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया है ?
Ans. जम्मू

Q.10. हाल ही में कहाँ मंदिर में अनुष्ठान कर्तव्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक हाथी पेश किया गया है ?
Ans. केरल

Leave a Comment