भारत के इन राज्यों की सीमा नेपाल से लगी हुई है

भारत के कई राज्यों की सीमा नेपाल से लगी हुई इस लेख में उन सभी राज्यों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
भारत और नेपाल की सीमा दुनिया में अद्वितीय है क्योंकि दोनों देशों के लोग इसे किसी भी बिंदु से पार कर सकते हैं. भारतीय राज्य जो नेपाल के साथ सीमाएं साझा करते हैं, वे हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार.
आपको बता दें कि नेपाल और ब्रिटिश के बीच 1816 की सुगौली संधि (Sugauly treaty) के बाद सीमा का गठन किया गया था. 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश राज से आजादी के बाद यह अपने मौजूदा आकार में आ गया. 1950 में भारत-नेपाल में Treaty of Peace and Friendship हुई थी.

सीमा की राज्य-वार लंबाई निम्नानुसार है:
उत्तर प्रदेश – approx. 551 kms
उत्तराखंड –  approx. 275 kms
बिहार – approx. 726 kms
सिक्किम – approx. 99 kms
पश्चिम बंगाल – approx. 100 kms
Total – approx.  1,751

1. उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह देश के उत्तर-मध्य भाग में स्थित है.
– उत्तर में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
– पूर्व में, यह बिहार राज्य से घिरा हुआ है.
– दक्षिण-पूर्व में, यह झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य से घिरा हुआ है.
– दक्षिण में, यह मध्य प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
– पश्चिम में, यह राजस्थान, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राज्यों से घिरा है.
26 जनवरी, 1950 को, जब भारत गणतंत्र बना तो उत्तर प्रदेश को इसका नाम मिला।. इसकी राजधानी लखनऊ है. 2011 की जनगणना के अनुसार इसका क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी और जनसंख्या 199,581,477 है. उत्तर प्रदेश को दो अलग-अलग क्षेत्रों दक्षिणी पहाड़ियों और गंगा के मैदान में विभाजित किया गया है. मुख्य व्यवसाय कृषि है.

2. उत्तराखंड
9 नवंबर, 2000 को उत्तराखंड बना और भारत का 27वां राज्य बना.
– राज्य उत्तर में चीन (तिब्बत) और पूर्व में नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ साझा करता है.
– उत्तर-पश्चिम में, यह हिमाचल प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
– दक्षिण में, यह उत्तर प्रदेश राज्य से घिरा हुआ है.
उत्तराखंड हिमालय पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और एक बड़ा पहाड़ी राज्य है. इसका क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 1,01,16,752 है. देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है. राज्य पक्षी हिमालयन मोनाल है (Himalayan Monal), राज्य का पेड़ रोडोडेंड्रोन (Rhododendron (Buransh)) है और राज्य का फूल ब्रह्म कमल (Brahm Kamal) है. इस राज्य में बोली जाने वाली भाषाएँ हिंदी, गढ़वाली, और कुमाऊँनी हैं.

3. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी भाग में स्थित है.
– उत्तर में, यह भूटान और सिक्किम राज्य से घिरा हुआ है.
– पूर्व में, यह बांग्लादेश से घिरा हुआ है.
– उत्तर पूर्व में, यह असम राज्य से घिरा हुआ है.
– दक्षिण में, यह बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ है.
– उत्तर-पश्चिम में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
– पश्चिम में, यह बिहार राज्य से घिरा हुआ है.
पश्चिम बंगाल का गठन 26 जनवरी, 1950 को हुआ था. इसका क्षेत्रफल 88,752 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 9,13,47,736 है. कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है. बोली जाने वाली भाषाएँ बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी और नेपाली हैं.

4. बिहार
बिहार राज्य देश के पूर्वी भाग में स्थित है. यह एक and-locked राज्य है.
– उत्तर में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
– उत्तर-पूर्व में, यह पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है.
– दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में, यह झारखंड से घिरा हुआ है.
पटना बिहार की राजधानी है. इसका कुल क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किमी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या 10,38,04,637 है. अधिकांश लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषाएं हिंदी, उर्दू, बिहारी भाषाएं भोजपुरी, मैथिली और मगही हैं. बिहार की लगभग तीन-चौथाई आबादी कृषि पर निर्भर है.

5. सिक्किम
सिक्किम देश के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है और भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है.
– उत्तर और उत्तर पूर्व में, यह Tibet Autonomous Region of China से घिरा हुआ है.
– दक्षिण-पूर्व में, यह भूटान से घिरा हुआ है.
– दक्षिण में, यह पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है.
– पश्चिम में, यह नेपाल से घिरा हुआ है.
गंगटोक सिक्किम की राजधानी है. इसका क्षेत्रफल 7096 वर्ग किमी है और 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी जनसंख्या 6,07,688 है. आदिवासी समूह जो प्रमुख हैं, वे हैं भूटिया, लेप्चा और लिम्बु.

ये भारतीय राज्य हैं जो नेपाल के साथ सीमाएँ साझा करते हैं: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम . तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ सैर करें और हमारी साईट पर लगातार विजिट करते रहें.

  • Related Posts

    राज्यो… में संचालित प्रमुख योजनाएं📚Major schemes operated in the states

    योजना = राज्य… में संचालित प्रमुख योजना एंविध्या लक्ष्मी योजना = झारखण्ड रूप श्री योजना = पश्चिम बंगाल कन्या भाग्य श्री योजना = महाराष्ट्र कल्याण लक्ष्मी योजना = तेलगांना मुख्यमंत्री…

    NATIONAL PARK

    NATIONAL PARK (1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।≫ जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड) (2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था।≫ हेली नेशनल पार्क (3) देश में सबसे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

    SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

    PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

    PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

    LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

    LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

    12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

    12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

    RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

    RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

    PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी

    PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी
    9 Hollywood films banned in India but available on OTT 14 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 14 June 2024 In Hindi 12 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 12 June 2024 In Hindi What are the eight habits of highly effective people? Between Ages Of 20 And 34 These 8 Habits Will Solve 99% Of Your Problems.