कंप्यूटर के प्रमुख अवयव Component of Computer

कंप्यूटर के प्रमुख अवयव Component of Computer

 कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के अवयव (Components of Computer Processing)

एसएमपीएस (SMPS)

SMPS का पूर्ण रूप Switched Mode Power Supply है। यह एक Electric उपकरण है, जो कम्प्यूटर के सिस्टम यूनिट के सभी भागों जैसे—– CPU, हार्डडिस्क, मदरबोर्ड, रैम, रोम आदि में पॉवर सप्लाई का कार्य करता है ।

सीएमओएस (CMOS)→ CMOS – CMOS of Complementary Metal Oxide Semiconductor है।

CMOS चिप में कम्प्यूटर में इंस्टॉल किए गए डिस्क सिस्टम क्लॉक के करंट डेट और टाइम की ड्राइव सूचना एवं की सूचना, कम्प्यूटर के बूट सीक्वेंस की सूचना होती है। नोट :- CMOS करंट डेट एवं टाइम बनाए रखने के लिए रियल टाइम क्लॉक का नियंत्रण रखता है।

बूटिंग (Booting)

बूटिंग प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच करती है कि कम्प्यूटर सही ढंग से ऑपरेट कर रहा है, एवं उपकरण उचित ढंग से जुड़े हैं या नहीं। बूटिंग प्रक्रिया में कम्प्यूटर को पॉवर ऑन करने से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट होने तक की सभी प्रोसेस शामिल है।

किसी बंद कम्प्यूटर को ऑन करने को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है। पहले से चल रहे कम्प्यूटर को वापस चालू करने अर्थात् कम्प्यूटर को

रिस्टार्ट करने को वार्म बूटिंग कहते हैं। नोट :- कम्प्यूटर की वार्मबुटिंग हेतु Ctrl + Alt + Del Key का प्रयोग होता है।

बायोस एवं पोस्ट (BIOS & Post)

BIOS का पूर्ण रूप Basic Input Output System होता है। BIOS एक चिप होती है जिसमें पोर्ट, ड्राइव, एक्सटेंशन स्लॉट एवं ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोग हेतु दिशा निर्देश होते हैं। कम्प्यूटर ऑन करते ही अर्थात् बूटिंग प्रारम्भ होते ही BIOS चिप से निर्देश RAM में लोड होते हैं। इसके पश्चात् कई उपकरणों जैसे – की- बोर्ड, मॉनिटर, मेमोरी एवं डिस्क ड्राइव में Error सम्बन्धी कई सेल्फ टेस्ट किये जाते हैं, जिसे POST (Power on self test) कहा जाता है।

BIOS को ROM में ही स्टोर किया जाता है एवं जैसे ही कम्प्यूटर का स्विच ऑन किया जाता है तो BIOS सबसे पहले सभी हार्डवेयर डिवाइस को configure करता है। इसके पश्चात् में ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड किया जाता है। कम्प्यूटर मेमोरी

डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing)

डेटा-अव्यवस्थित तथ्यों और आँकड़ों का संग्रह डेटा होता है। एक कम्प्यूटर में मौजूद टेक्स्ट, नंबर, ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि डाटा है।

कम्प्यूटर में प्रविष्ट किए जाने वाले चिह्न एवं संख्यात्मक सूचना डाटा कहलाती है। न्यूमेरिक डाटा (Numeric Data) जो डाटा अंकों के रूप में प्रदर्शित होता है।

 जैसे—विद्यार्थी के प्राप्तांक, कर्मचारी का वेतन, व्यक्ति का मासिक खर्च । जैसे— 11000/-, 900/- आदि।

नॉन-न्यूमेरिक डाटा (Non Numeric Data) वो डाटा जो अंकीय

मान के रूप में ना होकर वर्णमाला के अक्षरों को प्रयुक्त करता है।

जैसे— व्यक्ति का नाम: स्थान का नाम Manoharpur

Divya डेटा प्रोसेसिंग (Data Processing) Raw data (कच्चा डाटा) या अव्यवस्थित डाटा को अर्थपूर्ण डाटा या व्यवस्थित डाटा में बदलने की प्रक्रिया अर्थात् डेटा को संग्रहित करना एवं इसे अर्थपूर्ण सूचना में बदलना डेटा प्रोसेसिंग कहलाती है।

एक कम्प्यूटर में विवरण ऐसी प्रक्रिया है जो सूचनाओं के समूह (A set of Instructions) एवं प्रोसेस को आवंटित संसाधनों का तथा प्रोसेस की विशेषताओं का वर्णन करता है।

Data Processing हेतु Main Steps निम्नलिखित हैं- Data Sorting

Data Collection+ Data Storage Data Analysis

Data Processing Data Presentation

नोटः- प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में कम्प्यूटर डाटा को मैनिप्यूलेट करता है। डाटा की सॉर्टिंग ( Sorting) प्रक्रिया द्वारा डाटा को एक निश्चित

तार्किक अनुक्रम (Logical Sequence) में व्यवस्थित किया जाता है।

EDP (Electronic Data Processing) * कम्प्यूटर में डाटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रोसेस किया जाता है, जिसे

इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग कहा जाता है। डेटा प्रोसेसिंग सीरीज Data Information Knowledge->Wisdom डेटा सूचना जानकारी विजडम डेटा (Data)—कम्प्यूटर सिस्टम में सभी अल्फाबेट, अंक, चित्र ध्वनि डाटा के अंतर्गत आते हैं। सूचना (Information)— डाटा को प्रोसेस करके सूचना में बदला जाता है अर्थात् अर्थपूर्ण डाटा को सूचना कहा जाता है।

 जानकारी (Knowledge) सूचना की अगली इकाई जानकारी (Knowledge) है, अर्थात् नॉलेज से तात्पर्य अनुभव या अध्ययन के माध्यम से परिचित या समझ से है। Wisdom — प्राप्त नॉलेज व अनुभव के आधार पर निर्णय लेने की क्षमता। 

नोट:- डाटा को किसी भी लॉजिकल सिक्वेंस में अरेंज करने को

सॉर्टिंग कहा जाता है अर्थात् सॉर्टिंग के द्वारा डाटा को किसी विशेष क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है।

डाटा इन्टेग्रिटी (Data Integrity) : डाटा को व्यवस्थित करने हेतु प्रयुक्त Database Management System में डाटा का एक्यूरेट

होना एवं सम्पूर्ण डाटा होना इन्टेग्रिटी कहलाती है। डाटा इन्टेग्रिटी यह बताती है कि data duplicate नहीं होना चाहिए अर्थात् डाटा consistence होना चाहिए जिससे डेटा की Integrity बनी रहती है।

कम्प्यूटर सिस्टम की कार्यक्षमता की माप (Measuring the Performance of a Computer System)

1. ध्रुपुट (Throughput) : थ्रुपुट एक निश्चित समय में भेजे गए एवं प्राप्त किए गए डेटा की मात्रा को बताता है। थ्रुपुट उस दर को मापता है, जिस पर संदेश सफलतापूर्वक अपने गंतव्य (Destination) पर पहुँचता है।

नोट :- अधिक थ्रुपुट बेहतर कार्यक्षमता को बताता है। 2. रेस्पांस टाइम (Response Time) : कम्प्यूटर को प्रोसेसिंग के लिए कार्य/टास्क दिए जाने एवं CPU द्वारा उस कार्य/टॉस्क को क्रियान्वित करने के लिए की गई पहली प्रतिक्रिया के बीच का समय रेस्पांस टाइम कहलाता है।

3. टर्न अराउण्ड टाइम (Turn Around Time) : कम्प्यूटर को प्रोसेसिंग हेतु कार्य/टास्क दिए जाने तथा कम्प्यूटर द्वारा उसे पूरा कर अन्तिम परिणाम देने के बीच का समय टर्न अराउण्ड टाइम कहलाता है। नोट :- बेहतर कार्यक्षमता के लिए…

इस कार्ड को विडियो कार्ड/ग्राफिक कार्ड आदि कहा जाता है। यह एक Computer hardware का Piece है जो सभी Graphics को Moniter पर Display करता है।

 ग्राफिक कार्ड आपके मॉनिटर पर एक Image प्रदान करने हेतु जिम्मेदार है, यह डेटा को ऐसे सिग्नल में परिवर्तित करता है, जिसे Moniter आसानी से समझ सके।

ग्राफिक कार्ड के प्रकार Integrated Graphic Card एवं Dedicated Graphic Card होते हैं। 

साउण्ड कार्ड (Sound Card)

साउण्ड कार्ड एक Output device है जो कम्प्यूटर में ऑडियो प्राप्त

 करने एवं भेजने के लिए मदरबोर्ड पर स्थापित किया जाता हैं। साउण्ड कार्ड एक Expansion Card होता है जो किसी device में ऐसा Sound पैदा करता है जिसे Speaker एवं Head phone की मदद से आसानी से सुना जा सके।

 Sound Card कम्प्यूटर का एक ऐसा कम्पोनेन्ट होता है जो Computer को Audio Input और Output Capabilities प्रदान करता है। साउण्ड कार्ड का प्रयोग ऑडियो सुनने, Voice recognition मुवी देखने, गेम खेलने, Audio & Video Confrencing हेतु होता है। Quick time File Format (क्विक टाइम फाइल फॉर्मेट)

क्विक टाइम फाइल फॉर्मेट एप्पल कम्पनी द्वारा बनाया गया Video- format है जो Playback हेतु audio एवं Video Content को Store करता है।

यह Operating System, Devices, application आदि के मध्य Digital Media Content का आदान-प्रदान करने हेतु प्रयुक्त होता है। यह high level media creation एवं editing function उपलब्ध कराता है।

Related Posts

कंप्यूटर की मूल बातें – कंप्यूटर के मूल भाग

कंप्यूटर की मूल बातें – कंप्यूटर के मूल भाग Introduction डेस्कटॉप कंप्यूटर के मूल भाग हैं कंप्यूटर केस, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और पावर कॉर्ड। जब भी आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, तो प्रत्येक भाग…

What Is Computer? कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सूचना या डेटा का प्रबंधन (manipulate) करता है। इसमें डेटा को संग्रहीत(store), पुनर्प्राप्त(retrieve) और संसाधित(process) करने की क्षमता होती है। आप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

SC ST OBC Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी 48000 रूपए की स्कॉलरशिप

PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

PM Kisan Yojana Beneficiary List जारी: केवल इन किसानों को मिलेगा ₹2000 की किस्त का लाभ, ऐसे चेक करे

LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

LIC Bima Sakhi Yojana 2025: देश कि महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपए

12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री कम्प्यूटर कोर्स और ₹15000 की स्कॉलरशिप का लाभ Free Computer Training

RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

RSSB Jail Prahari Result 2025 Check Now

PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी

PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 21वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी
9 Hollywood films banned in India but available on OTT 14 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 14 June 2024 In Hindi 12 जून 2024 का करंट अफैयर Current affair Of 12 June 2024 In Hindi What are the eight habits of highly effective people? Between Ages Of 20 And 34 These 8 Habits Will Solve 99% Of Your Problems.