ऑप्टीकल मार्क रीडर/रिकॉग्निशन (OMR-Optical Mark Reader/Recognition)
इसके द्वारा किसी भी कागज पर पेन या पेन्सिल के बने हुए निशान की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का पता लगाया जाता है अर्थात् OMR कम्प्यूटर द्वारा पढ़े जाने योग्य कागज पर लगे निशान को पहचानता है।
प्रतियोगी परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तरों (OMR Sheet) की जांच करने के लिए OMR का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिका को जाँचने में किया जाता है।
बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र की चिह्नित उत्तरपुस्तिका को स्कैन करने के लिए प्रयुक्त इनपुट डिवाइस OMR (Optical Mark Reader) है।
स्मार्ट कार्ड रीडर/ रिकॉग्निशन (SCR-Smart Card Reader/Recognition)
SCR भी एक Scanning Device है। इसके माध्यम से सभी प्रकार के Smart Card को पढ़ा जाता है।
जैसे—Debit Card, Credit Card, किसी स्कूल, कॉलेज, कम्पनी के कर्मचारी व स्टूडेन्ट्स के आईडी कार्ड पर लिखी सूचनाओं को पढ़ना । इसका प्रयोग Online Payment के लिए भी किया जाता है।
क्यू आर कोड रीडर/ रिकॉग्निशन (QR-Code Reader/Recognition) & QR Code का पूरा नाम Quick Response Code है।
इसके माध्यम से क्यू आर कोड को स्कैन किया जाता है, क्यू आर कोड वर्गाकार (Square Shape) रूप में होता है।
QR Code की कुल Code length 15 बिट होती है। वर्तमान में बार कोड के स्थान पर QR Code का प्रयोग अधिक किया जाता है क्योकि इसे मोबाइल फोन से आसानी से Scan करके पढ़ा जा सकता है।
माइक्रोफोन (Microphone)
माइक्रोफोन (Microphone) एक ऑडियो इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी आवाज को कम्प्यूटर में डाला जाता है।
इसके माध्यम से ध्वनि को डिजिटल रूप में बदलकर ऑडियो क्लिप
बनाई जाती है। कम्प्यूटर में किसी व्यक्ति की आवाज को सहेजने हेतु प्रयुक्त इनपुट डिवाइस माइक्रोफोन होता है।
वॉयस या स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम (Voice/Speech Recognition System)
इसके द्वारा ध्वनि को अक्षरो के रूप में टाइप किया जाता है। ऐसे व्यक्ति जिनके हाथों की अंगुलियां काम नहीं करती हो और उन्हें मोबाइल या कम्प्यूटर में कुछ अक्षरो या शब्दो को टाइप करना हो तो उनके द्वारा वॉइस रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इसमें अक्षरो को टाइप करने का कार्य बोलकर के किया जाता है। इसका प्रयोग वॉयस डायलॉग, सरल डाटा प्रविष्ठि एवं हवाई जहाज कॉकपिट में होता है।
वेब कैमरा (Web Camera)
इसका प्रयोग डेस्कटॉप एवं लेपटॉप कम्प्यूटर पर विडियो चैटिंग करने के लिए किया जाता है।
इसके माध्यम से किसी दूर स्थान पर स्थित भौतिक क्षेत्र को लाइव देखा
जा सकता है। डिजिटल कैमरा या वीडियो (Digital Camera/ Video)
इसके माध्यम से किसी भी भौतिक क्षेत्र को डिजिटल रूप में बदलकर, पिक्चर या वीडियो के रूप में देखा जा सकता है।
बायोमेट्रिक सेंसर मशीन (Biometric Sensor Machine) इसके द्वारा शरीर के अंगों को स्कैन किया जाता है।
आधार कार्ड बनाते समय आँखों (रेटिना स्कैन) को तथा हाथों की अंगुलियों को बायोमेट्रिक सेंसर मशीन के द्वारा ही स्कैन किया जाता है। बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए भी बायोमेट्रिक सेंसर मशीन का प्रयोग किया जाता है।
किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)
किमबॉल टैग एक छेद वाला कार्ड होता है जो दुकानों में कपड़ों के साथ लगा होता है जब कोई कपड़ा खरीदता है तो उस कार्ड को प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडर (Electronic Card Reader)
इलेक्ट्रॉनिक कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होते हैं जिसमें लगी चुम्बकीय पट्टी (Magnetic Strip) में डाटा स्टोर किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक कार्ड में स्टोर डाटा को पढ़ने हेतु कम्प्यूटर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडर प्रयुक्त होते हैं।
बैंकों में ATM के साथ इलेक्ट्रॉनिक कार्ड का ही प्रयोग किया जाता है।
डिजिटाइजिंग टैबलेट (Digitizing Tablet)
यह एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा मैप एवं स्कैच आदि को डिजिटल रूप में बदलकर कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है। इस डिजिटाइपिंग टैबलेट में एक इलेक्ट्रॉनिक पेन के द्वारा स्क्रीन पर रेखाचित्र या स्कैच बनाया जाता है।
डिजिटाइजिंग टैबलेट का प्रयोग CAD (Computer Aided Design) में किया जाता है।