एनालिटिकल एवं डिफरेंस इंजन(Analytical & Difference Engine)

एनालिटिकल एवं डिफरेंस इंजन(Analytical & Difference Engine)

चार्ल्स बैबेज द्वारा 1822 में Difference Engine एवं 1833 में analytical (विश्लेषणात्मक) इंजन बनाया गया। का पूर्वज था। Analytical Engine आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर Analytical Engine आधुनिक कम्प्यूटर का आधार था।चार्ल्स बैबेज को Father of Computer (फादर ऑफ कम्प्यूटर) या कम्प्यूटर का पितामह या कम्प्यूटर का जनक अथवा कम्प्यूटर का पिता कहा जाता है। कम्प्यूटर की बुनियादी संरचना के विकास में चार्ल्स बैवेज का महत्वपूर्ण योगदान है। पहला बेसिक कम्प्यूटर Architecture जॉन वॉन न्यूमैन (John-Von – Neumann) द्वारा बनाया गया। प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान चार्ल्स बैवेज का ही है। Programmable Computer (प्रोग्रामेबल कम्प्यूटर) की अवधारणा चार्ल्स बैवेज द्वारा दी गई।

मार्क-I (Mark-I)

 First Electrical and Mechanical Computer मार्क-I था। विश्व का प्रथम विद्युत एवं यांत्रिक प्रकार का कम्प्यूटर मार्क-1 था। Mark-I ऑटोमैटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलेटर था। MARK-I, IBM के सहयोग से हॉवर्ड आइकेन द्वारा 1944 में बनाया गया।

 IBM का पूर्ण रूप International Business Machine (इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन) है, जिसका मुख्यालय अरमोंक, न्यूयार्क सिटी, USA में है। नोट–वर्तमान (October 2022) में IBM के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अरविन्द कृष्णा हैं।

IBM कम्पनी का प्रारम्भ में 1911 में नाम कम्प्यूटिंग टेबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी (Computing Tabulating Recording Company) था जिसे बाद में बदलकर IBM कर दिया गया। IBM कम्पनी को Big Blue भी कहा जाता है।

एनियक (ENIAC)

विश्व का प्रथम पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर (First Fully Electronic Computer) ENIAC है, जो 1946 में जे. पी. एकर्ट एवं जॉन मुचली द्वारा विकसित किया गया। ENIAC का पूरा नाम Electronic Numerical Integrator and Computer था। ENIAC विश्व का प्रथम संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर भी है, इसके विकास क्रम एवं संचालन में पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय का अति महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

एडसैक (EDSAC)

EDSAC, डाटा स्टोरेज अर्थात् संग्रहण क्षमता (Storage Capacity) की उपलब्धतावाला पहला कम्प्यूटर था, जो Maurice Wikes के द्वारा 1949 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बना । EDSAC का पूरा नाम Electronic Delay Storage Automatic Calculator था। यह प्रथम फुल टाइम स्टोर्ड प्रोग्राम था। संग्रहित प्रोग्राम की अवधारणा (Concept of Stored Program) जॉन वॉन न्यूमैन के द्वारा दी गई। इस स्टोर्ड प्रोग्राम अवधारणा में प्रोग्राम एवं डेटा को एक अलग Storage Unit में स्टोर किया जाता है, जिसे मेमोरी कहा गया।

एडवैक (EDVAC)

EDVAC का पूर्ण नाम Electronic Discrete Variable Automatic Computer है।

EDVAC का विकास जॉन वॉन न्यूमैन (John Von Neumann) द्वारा किया गया है। * एडवैक ऐसा पहला डिवाइस था जिसमें कम्प्यूटर Game को run किया गया था।

यूनिवैक (UNIVAC)

UNIVAC का पूर्ण रूप Universal Automatic Computer है। यूनिवैक (UNIVAC) दुनिया का पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था जो वाणिज्यिक (Commercial) या व्यापारिक कार्यों हेतु प्रयुक्त होता था। UNIVAC का निर्माण GEC (General Electric Corporation) द्वारा किया गया!एबीसी कम्प्यूटर (ABC Computer) ABC कम्प्यूटर का पूर्ण नाम एटानासोफ बेरी कम्प्यूटर है। * यह प्रथम स्वचालित डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था, जिसे एटानासोफ क्लिफर्ड बैरी द्वारा बनाया गया। यह पहला डिजिटल कम्प्यूटर है जिसका आविष्कार कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए किया गया था। कम्प्यूटर के प्रारम्भ से वर्तमान स्वरूप तक के विकास को पाँच पीढ़ियों (Five Generations) में बांटा गया है

Leave a Comment